बेदला व चित्रकूट नगर क्षेत्र में शनिवार को जलापूर्ति शाम को होगी

 बेदला व चित्रकूट नगर क्षेत्र में शनिवार को जलापूर्ति शाम को होगी

उदयपुर, 9 सितंबर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखण्ड के षष्टम सहेलियों की बाडी के अंतर्गत बेदला व चित्रकूट नगर क्षेत्र में पाइन लाइन, वाल मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते शनिवार 10 सितंबर को सुबह होने वाली जलापूर्ति शाम 5 बजे बाद की जाएगी।

यह जानकारी विभाग की कनिष्ठ अभियंता दिव्या बंसल ने दी।।

Related post