उपलब्ध फंड का सदुपयोग कर खेल गाँव का विकास करें: कलक्टर
जिला कलेक्टर एवं महाराणा प्रताप खेल गांव सोसायटी के पदेन अध्यक्ष ताराचंद मीणा ने महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की दसवीं बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में लेकर समीक्षा की।
बैठक में खेलगांव के विकास को लेकर कलेक्टर ने कहा कि उपलब्ध फंड का अधिकतम सदुपयोग कर जरूरत के मुताबिक विकास कार्य समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे कि स्थानीय लोग लाभान्वित हो सकें।
बैठक में गत बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया गया एवं गत बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति की समीक्षा की गई। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय और व्यय का अनुमोदन किया गया। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम त्रैमासिक माह जून 2022 तक के आय विवरण का अनुमोदन किया गया।
स्केटिंग रिंग, शूटिंग रेंज, ऑलवेदर स्विमिंग पूल पर चर्चा
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि बैठक में स्केटिंग रिंक को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान स्क्वैश कोर्ट के पीछे स्केटिंग रिंक पर बैठने की व्यवस्था एवं स्टोर रूम निर्माण पर विचार विमर्श हुआ। स्क्वैश कोर्ट की रिपेयरिंग, लाइनिंग, फ्लोरिंग को लेकर चर्चा की गई।
खेल गाँव में जिम को लेकर कलेक्टर ने सदस्यों से चर्चा कर निर्देशित किया। इसके साथ ही सीएसआर फंड से उपलब्ध कराई जाने वाली राशि से नवीन 50 मीटर शूटिंग रेंज निर्माण पर चर्चा हुई। रेंज में इनवर्टर स्थापना के संबंध में कलेक्टर ने निर्देशित किया। ऑलवेदर स्विमिंग पूल के नए कन्सेप्ट पर भी विस्तार से विचार विमर्श हुआ। नगर निगम आयुक्त ने इसका किराया काम करने का सुझाव दिया जिससे कि और अधिक लोग जुड़ सकें। जूडो बॉक्सिंग हॉल के रखरखाव, केफेटेरिया के स्थान परिवर्तन, आजीवन सदस्यों के नवीन आईडी कार्ड बनाए जाने आदि विषयों पर चर्चा कर निर्देशित किया गया।
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एडिशनल एसपी मुख्यालय कुंदन कांवरिया, एसडीएम सलोनी खेमका, एसीईओ विनय पाठक, यूआईटी सचिव बालमुकुंद असावा, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन सहित सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे।