नगर विकास प्रन्यास की सामान्य बैठक सम्पन्न, विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति जारी

 नगर विकास प्रन्यास की सामान्य बैठक सम्पन्न, विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति जारी

उदयपुर नगर विकास प्रन्यास की सामान्य बैठक बुधवार को जिला कलक्टर एवं नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में न्यास सभागार में आयोजित हुई. न्यास सचिव अरूण कुमार हसीजा ने बताया कि बैठक में विचार विमर्श उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 की पालना मे वाड़ा ढिकली क्षेत्र में ढीकली तालाब से एन.एच.-27 के बांयी तरफ (डाउन स्ट्रीम) में राजस्व कच्चे नाले को पक्का निर्माण कार्य हेतु 364.93 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

बांकी हिल्स से राजस्व ग्राम बलीचा के खसरा नं. 655 तक आरसीसी नाला निर्माण हेतु 98.64 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

मनवाखेड़ा से तितरड़ी, कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र जाने हेतु एन.एच.-8 बाइपास पर अण्डरपास निर्माण कार्य हेतु 680 लाख रुपये की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई. माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 की पालना में बड़ी तालाब स्थित बाहुबली पहाड़ी पर विभिन्न विकास कार्य हेतु 96 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

बैठक में राजस्व ग्राम अम्बेरी के खसरा संख्या 2275, 2277 तथा राजस्व ग्राम वाडा के खसरा संख्या 326, 327, 328 न्यास खातेदारी भूमि मे 60 फीट सडक निर्माण के कार्य हेतु 110.16 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

न्यास की चित्रकूट नगर आवासीय योजना एवं राजस्व ग्राम भुवाणा, सुखेर, अम्बेरी आदि मे सडक सुदृढ़ीकरण एवं पेच रिपेयरिंग का कार्य हेतु  29.97 रुपये लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. न्यू आर.टी.ओ. से 100 फीट एवं 60 फीट जक्शन तक जाने वाली 60 फीट सडक के सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु 49.87 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

मुख्य 100 फीट सडक से मीरा नगर स्कीम एवं भुवाणा गांव को जोडने वाली 60 फीट सडक के निर्माण कार्य हेतु राशि 47.80 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

न्यास योजना मीरा नगर ब्लॉक-सी मे 30 फीट, 40 फीट, 60 फीट एवं 80 फीट सडक सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु राशि 73.82 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

पेट्रोल पम्प से यूनिवर्सिटी सडक तक जाने वाली 100 फीट सडक के सहारे मिसिंग लिंक नाला का निर्माण कार्य हेतु राशि 74.63 रुपये लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

दूधतलाई से सीसारमा गांव (पिछोला रिंग रोड़) पर पीसीसी पोल लगा एल.ई.डी लाइट लगाने के कार्य हेतु राशि 29.44 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय जारी की गई.

हवाला गांव (शिल्पी रिसोर्ट के बाहर) से बडी गांव तक प्रस्तावित 60 फीट रोड़ मार्गाधिकार मे आ रही 11 के.वी एवं एल.टी.लाइन की शिफ्टींग के कार्य हेतु राशि 74.96 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

हवाला गांव (शिल्पी रिसोर्ट के बाहर) से बडी गांव तक प्रस्तावित 60 फीट रोड़ में ऑक्टागोनल पोल लगा एल.ई.डी लाइट लगाने के कार्य हेतु राशि रू. 43.54 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

फतहसागर एवं उदयसागर झील मंे नियमित सफाई हेतु नई डिविडिंग मशीन क्रय करने एवं इसके पांच वर्ष के संचालन एवं संधारण हेतु कुल राशि 4.90 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया.

दक्षिण विस्तार योजना, बलीचा में सामुदायिक भवन के चारों ओर सड़क निर्माण हेतु 73.68 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

टाईगर हिल योजना (लई का गुड़ा) में सड़क निर्माण हेतु 67.52 लाख रुपये. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

बैठक में यूआईटी सचिव अरूण कुमार हसीजा, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विपिन जैन व वरिष्ठ नगर नियोजक अरविन्द सिंह कानावत सहित न्यास के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

दक्षिणी विस्तार योजना का किया निरीक्षण
बैठक पश्चात जिला कलक्टर मीणा ने बलीचा में दक्षिणी विस्तार योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके कार्य और जारी निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी ली और यहां आमजन से जुड़ी सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम के निर्देश दिए। कलक्टर ने इस योजना में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण के बारे में फीडबैक लिया और जन सुविधार्थ इसे समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यहां जोगी तालाब साइट का भी निरीक्षण किया और रोड नेटवर्क के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जारी विकास कार्यों को समय पर पूरा करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान यूआईटी सचिव अरुण कुमार हसीजा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post