Digiqole Ad Digiqole Ad

इन्दिरा आईवीएफ ने मनाया 11 वाँ स्थापना दिवस

 इन्दिरा आईवीएफ ने  मनाया 11 वाँ स्थापना दिवस

उदयपुर। निःसंतानता की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है, हर 6 में से एक दम्पती इससे प्रभावित हो रहा हैं लेकिन निःसंतानता को भारत से समाप्त करने का प्रण लेकर झीलों की नगरी से शुरू हुई इन्दिरा आईवीएफ की यात्रा ने 11 वर्षों का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ उदयपुर में “गिफ्ट अ न्यू लाईफ” थीम पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रुप चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया, सीईओ तथा सह-संस्थापक डॉ. क्षितिज मुर्डिया, निदेशक तथा सह-संस्थापक नितिज मुर्डिया, चीफ क्लीनिकल एंड लैब ऑपरेशंस डॉ. विपिन चन्द्रा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तरूणा झाम्ब सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा । इस मौके पर केक काटा गया तथा यादगार सफर में साथ देने के लिए डॉ. विपिन चन्द्रा ने सभी धन्यवाद दिया।

ग्रुप चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया ने पूरे देश को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि निःसंतान दम्पतियों के विश्वास और प्यार की बदौलत आज इन्दिरा आईवीएफ 21 राज्यों में 108 केन्द्रों के साथ देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चैन बनने का गौरव हासिल कर पाया है। केन्द्रों के विस्तार पर बताते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दस वर्षों में हर 200 किलोमीटर की दूरी पर निःसंतानता उपचार केन्द्र खोलने की योजना है ताकि दम्पती को अपने आसपास ही विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध हो।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *