गृह रक्षा विभाग की वॉलीबाल चैंपियनशीप का खिताब उदयपुर को
उदयपुर, 1 दिसंबर। राजस्थान गृह रक्षा विभाग की ओर से आयोजित वॉलीबाल चैंपियनशीप 2022 का खिताब उदयपुर संभाग के नाम रहा।
गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कमांडेट ने बताया कि केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान गृह रक्षा राज. जयपुर में आयोजित संभागीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 7 संभागीय व 1 बोर्डर विंग की टीमों के मैच हुए, जिसमें उदयपुर संभाग की टीम ने बगैर मैच हारे लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर वॉलीबाल चैंपियनशीप 2022 का खिताब अपने नाम किया।