बी.एस.आर. स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में हुआ चयन
सवाई माधोपुर में होने वाली राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए उदयपुर से जय सिंह का चयन हुआ है साथ ही जयपुर में राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए उदयपुर से औरिशा जैन का चयन हुआ है.
बी. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच घनश्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय SGFI स्कूली रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद जय सिंह राव एवम् औरिशा जैन का राज्य स्तरीय (SGFI) टीम में चयन हुआ ,साथ ही ज़िला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में जय सिंह ने 1 रजत पदक और 1 कास्य पदक , ध्रुवीन ने 1 रजत पदक , नित्य जैन ने 2 कास्य पदक, निर्वान लालवानी ने 2 कास्य पदक और छात्रा वर्ग में औरिशा जैन ने 2 कास्य पदक, याशी मेहता ने 1 कास्य पदक हासिल किया।
चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। जय सिंह और औरिशा बी. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे है. इस उपलब्धि पर एकेडमी संथापक भूपेन्द्र सिंह राठौर, एकेडमी के सभी खिलाड़ियों एवम् पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की।