Digiqole Ad Digiqole Ad

उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी: डॉ प्रकाश जैन अध्यक्ष और डॉ. प्रदीप बंदवाल बने सचिव

 उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी: डॉ प्रकाश जैन अध्यक्ष और डॉ. प्रदीप बंदवाल बने सचिव

उदयपुर। उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी की नवीन कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद पर डॉ प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष पद पर डॉ अर्चना बामनीया, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. शिल्पा गोयल, सचिव पद पर डॉ प्रदीप बंदवाल और कोषाध्यक्ष डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी निर्विरोध चुने गये।

चुनाव अधिकारी आरएनटी मेडिकल कॉलेज निश्चेतना विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र वर्मा तथा जीएमसीएच साइकेट्री विभाग प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जिंगर ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के लिए डॉ. प्रकाश जैन अध्यक्ष और पूरी कार्यकारिणी भी बिना मतदान के निर्विरोध चुनी गयी।

कार्यकारिणी में सह सचिव डॉ अदिती मौर्य, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ.नलीनी शर्मा, सह कोषाध्यक्ष डॉ मीनल चुघ, डॉ विष्णु बोराणा, एक्सीक्युटिव सदस्य डॉ. आकांक्षा अग्रवाल, डॉ अनुज शर्मा, डॉ. अरिहंत तांतेर, डॉ. दिव्या चैधरी, डॉ जिनी गुप्ता, डॉ. कोमल झंवर, डॉ शब्दिका कुलश्रेष्ठ शामिल हैं।

नवीन कार्यकारिणी के गठन के समय डॉ. मधुबाला चैहान अध्यक्ष  2018 से 2021 डॉ. सुधा गांधी, डॉ. प्रदीप भटनागर, डॉ आभा गुप्ता के साथ सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे।

अध्यक्ष डॉ प्रकाश जैन ने बताया कि नयी कार्यकारिणी ने सोसायटी के हित में कई कार्यों को समय पर पूरा करने का लक्ष्य बनाया है जिन्हें विभागों में बांट कर जल्दी शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सोसायटी के सदस्यों का सामूहिक बीमा और सदस्यों के लिए स्पेशल कार्ड बनवाना जिसमें अस्पतालों में उपचार, होटल्स में ठहरने, रेस्टोरेंट में भोजन, कोचिंग में छूट मिलेगी, प्राथमिक कार्यों में शामिल हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *