निर्वाचन कार्यों के लिए कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

 निर्वाचन कार्यों के लिए कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

उदयपुर. विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की चुनाव संबंधी गतिविधियां तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में विभिन्न अधिकारियों व कार्मिकों को उच्च स्तरीय अधिकारियों एवं दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करते हुए निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों एवं गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा की उपस्थिति में एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन और डीएलएमटी डॉ प्रणय जोशी ने सभी विभागों के कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

निर्वाचन संबंधी कार्यों के सफल निष्पादन हेतु सभी विभागों के कार्मिकों की सूचना एम्प्लॉई डेटा बेस पोर्टल पर अपलोड करने के संबध में जारी इस प्रशिक्षण डॉ. प्रणय ने पावर पोइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी और तकनीकी पहलुओं के बारे में अवगत कराया। 

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला अधिकारियों ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित सूचना 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वीप प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि और मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों कार्मिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कोषाधिकारी शहर सीमा गीतेशश्री, कोषाधिकारी ग्रामीण सीमा यादव, कार्मिक प्रकोष्ठ के चन्द्रवीर सिंह चौहान, अतिरिक्त कोषाधिकारी खुशबू आमेटा सहित विभिन्न विभागों के आहरण वितरण अधिकारी व  तकनीकी एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Related post