युवाओं को बताया मतदान का महत्व, समझाई प्रक्रिया


उदयपुर. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम हुए। अनुष्का एकेडमी हिरणमगरी, उदयपुर में स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक देवीलाल गर्ग एवं पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया।
उन्होंने पीपीटी के जरिए नवीन मतदाताओं के वीएचए एप के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया भी समझाई। सभी छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में लगभग 450 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसी कड़ी में गुरुनानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो एस एस राठौड़ की अध्यक्षता में मतदाता साक्षरता क्लब की तरफ से क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया।
इसमें लगभग 1000 छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ अनीता पालीवाल ने छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली छात्राओं को वीएचए एप के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ स्वाति भाटी, डॉ अनुराधा मालवीय, डॉ पुष्पा शर्मा, डॉ भगवती नागदा, डॉ सिम्मी सिंह उपस्थित रही।
राजकीय कन्या महाविद्यालय, खेरवाड़ा में भी प्राचार्य डॉ सुमन राठौड़ की अध्यक्षता में क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ राठौड़ ने मतदान का महत्व बताते हुए मतदान की प्रक्रिया को समझाया तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली छात्राओं को पंजीकरण कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया।
नगर निगम के पंडित दीन दयाल सभागार में राजीविका की ओर से आयोजित सखी सम्मेलन में भी स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक दुर्गाशंकर, श्रवण सिंह ने स्टेनडीज और बैनर का प्रदर्शन कर उपस्थित महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। वीएचए एप के माध्यम से मतदाता पंजीयन की जानकारी दी। साथ ही सभी आगंतुकों को मतदान की शपथ दिलाई गई।