टाईगर टी-104 को रणथंभौर से उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क में किया शिफ्ट

 टाईगर टी-104 को रणथंभौर से उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क में किया शिफ्ट

केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, दिल्ली से टाईगर टी-104 की ऑफ डिस्प्ले एवं ब्रिडिंग की अनुमति मिलने के पश्चात् प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर के आदेश की पालना में टाईगर टी-104 को रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से एन.टी.सी.ए. द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के ऑफ डिस्पले एनक्लोजर में मंगलवार शाम को छोडा गया ।

डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि टाईगर टी-104 की जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में केयरिंग की जावेगी। उक्त प्राणी की ब्रिडिंग से जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में टाईगर की जेनेटिक पुल डायवर्सिटी वढने की पूर्ण संभावना है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को श्री राजेन्द्र भट्ट, संभागीय आयुक्त, उदयपुर, श्री आर. के. सिंह संभागीय मुख्य वन संरक्षक, उदयपुर, श्री तारा चन्द मीणा, जिला कलक्टर, उदयपुर, श्री विकास शर्मा, पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, श्री सुपोंग शशि, उप वन संरक्षक, उदयपुर (उत्तर) श्री गौरव गर्ग, उप वन संरक्षक, डी.ओ.डी. एवं श्री मुकेश सैनी, उप वन संरक्षक, उदयपुर की मौजूदगी में रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से लाये टाईगर टी-104 को बायोपार्क सज्जनगढ़ के ऑफ डिस्प्ले एनक्लोजर में कुशलतापूर्वक रिलीज़ किया गया। टाइगर को लाने वाली टीम में डॉ० राजीव गर्ग, पशु चिकित्साधिकारी, श्री लालसिंह, श्री राजवीर सिंह वनपाल, श्री जसकरण, श्री सुरेन्द्र, श्री कालूराम, श्री बलराम, श्री मायाराम, वनरक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह व पप्पूसिंह, चालक शामिल थे।

प्राणी को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में रिलीज करते समय बायोपार्क के पशु चिकित्साधिकारी, श्री हंस कुमार जैन, क्षैत्रीय वन अधिकारी, श्री गणेशीलाल गोठवाल, श्री हिम्मत सिंह चौहान, वनपाल, श्री भंवर सिंह राणावत वनरक्षक, श्री रामसिंह हैड केयरटेकर एवं श्री मानिया मीणा केयरटेकर एवं बायोपार्क स्टाफ उपस्थित रहे।

Related post