सेलिब्रेशन मॉल में शुरू हुआ वॉल ऑफ हैप्पीनेस
उदयपुर। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों में खुशियां फैलाने के उद्देश्य से नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल द्वारा “वॉल ऑफ हैप्पीनेस” की शुरुआत हुई। उदयपुर सेलिब्रेशन मॉल के हेड शैफाली बजाज ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर सोशल आर्गेनाइजेशन सुकून के संस्थापक सम्पत बापना एवं सेलिब्रेशन मॉल की टीम मौजूद थी।
शैफाली बजाज ने बताया कि वाल ऑफ़ हैप्पीनेस के ज़रिये हम समाज में प्रेम और सद्भाव के एक मुहीम शुरू कर रहे है, यहाँ आप किसी भी तरह की उपयोगी वस्तु जो आपको अब काम नहीं आरही है उसे ला कर रख सकते है, फिर जिस किसी को उसकी ज़रूरत हो वो यहाँ से एक उपहार स्वरूप उसे ले सकता है.
संपत बापना ने बताया कि हमारे घर, ऑफिस या दुकान पर बहुत सारी यूज़फुल चीजें पड़ी है जो उनके काम नहीं आ रही है और वह वस्तुएं किसी और के काम आ सकती है तो क्यूँ उसे कही व्यर्थ फेंके या युहीं पड़े पड़े ख़राब होने दे, इससे अच्छा किसी ज़रुरतमंद के काम आजाये