नारायण सेवा संस्थान में देवी दुर्गा की प्रतिमा एवं घट स्थापना हुई
उदयपुर. नारायण सेवा संस्थान में रविवार प्रातः शुभ मुहूर्त में अनुष्ठानपूर्वक देवी दुर्गा की प्रतिमा एवं घट स्थापना की गई। इस अवसर पर संस्थापक कैलाश ‘मानव’, कमलादेवी भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों में जिन कन्याओं के पोलियो सुधारात्मक ऑपरेशन होंगे, उनका दुर्गाष्टमी पर माता स्वरूप पूजन किया जाएगा।
इसके लिए निदेशक वंदना अग्रवाल व पलक अग्रवाल के संयोजन में कमेटी का गठन किया गया। अनुष्ठान में दिलीप चौहान, फतहलाल, पंडित उपेंद्र पंड्या ने भी आहुतियां दी।