31 समाजसेवियों को अनुपम खेर ने किया सम्मानित
उदयपुर, 25 दिसम्बर। नारायण सेवा संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह 2023 का आयोजन सेवा महातीर्थ, लियों का गुड़ा, बड़ी में सादगीपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। दुर्घटना में अंगहीन हुए दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाने में बहुमूल्य योगदान देने वाले 31 दानी सज्जनों को सिने जगत के मशहूर कलाकार अनुपम खेर ने अवार्ड और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने दानी सज्जनों का स्वागत किया। अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने खेर को संस्थान का अवलोकन करवाया तथा समारोह में आगामी पंचवर्षीय सेवा विजन प्रस्तुत किया।
अनुपम खेर ने सम्मानित होने वाले दानदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा आज के परिवेश में मानवता के लिए आप सबका आगे आना और योगदान देना अनुकरणीय है। यह समाज के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा। निदेशक वंदना अग्रवाल और पलक अग्रवाल ने अनुपम खेर का मेवाड़ी परम्परा से अभिनन्दन किया। आभार सहसंस्थापिका कमला देवी ने व्यक्त किया।