सैकड़ो निर्धन बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित

 सैकड़ो निर्धन बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित

मानव सेवा के ध्येय से पीड़ित एवं शोषित जनों की वर्षों से मदद कर रहा मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान ने शंकर खेड़ा के सैकड़ो बच्चों को स्टेशनरी किट बांटे।

संस्थान संस्थापक चैयरमेन कैलाश मानव ने बताया कि सहसंस्थापिका कमला देवी के प्रयासों से पंचायत समिति बड़गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शंकर खेड़ा में 110 स्कूली बच्चों को नोटबुक, पेन्सिल, रबर, ज्योमेट्री बॉक्स, ज्ञानोपयोगी पुस्तकें आदि भेंट किए गए।

केम्प प्रभारी कुलदीप सिंह, राजकुमार, सुकान्त मोहन्ती ने सेवाएं दी।

Related post