28 को देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भगवान् श्री देवनारायण की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी देदी है. आमजन की आस्था और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना, उद्योग मंत्री शंकुंतला रावत, और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की थी.
विशष्ट शासन सचिव शैली किशनानी द्वारा जारी आदेश में शनिवार 28 जनवरी को भगवान् देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश किया गया है.