5 अगस्त से खेल ओलम्पिक, उदयपुर शहर में बनाए 23 कलस्टर

 5 अगस्त से खेल ओलम्पिक, उदयपुर शहर में बनाए 23 कलस्टर

उदयपुर. मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में आगामी 5 अगस्त से प्रारंभ होने वाले राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के पश्चात टीम एवं कलस्टर गठन का कार्य कर लिया गया है। वहीं खेल मैदानों पर भी तैयारियां चल रही हैं। टीमों के अभ्यास मैच भी 25 जुलाई से प्रारंभ हो चुके हैं जो 4 अगस्त तक चलेंगे।

जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी ने बताया कि शहरी ओलम्पिक खेलों के लिए उदयपुर शहर को 23 कलस्टर में बांटा गया है। कलस्टर संख्या 65 में वार्ड 1, 69 व 70 शामिल हैं। कलस्टर का प्रभारी विद्यालय राउमावि देवाली रहेगा। 

इसी प्रकार कलस्टर संख्या 66 में वार्ड 2, 3 व 4 तथा प्रभारी विद्यालय गुरू गोविन्द राउमावि, कलस्टर 67 में वार्ड 7, 8 व 9 एवं प्रभारी विद्यालय राम मनोहर लोहिया स्कूल रहेगा। कलस्टर 68 में वार्ड 13, 50 व 52 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि जगदीश चौक, कलस्टर 69 में वार्ड 10, 11 व 12 एवं प्रभारी विद्यालय प्रज्ञाचकसु उमावि, कलस्टर 70 में वार्ड 5, 6 व 55 तथा प्रभारी विद्यालय राउमावि अंबामाता रहेगा। 

कलस्टर 71 में वार्ड 29, 30 व 31 एवं प्रभारी विद्यालय राबाउमावि सेक्टर 4, कलस्टर 72 में वार्ड 14, 15 व 34 एवं प्रभारी विद्यालय महात्मा गांधी राउमावि विशाल मेगा मार्ट सेक्टर 11 होगा। इसी प्रकार कलस्टर 73 में वार्ड 56, 57 व 58 तथा प्रभारी विद्यालय महात्मा गांधी राउमावि धानमण्डी 1, कलस्टर 74 में वार्ड 35, 49 व 60 एवं प्रभारी विद्यालय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कलस्टर 75 में वार्ड 26, 28 व 32 एवं प्रभारी विद्यालय महात्मा गांधी राउमावि पानेरियों की मादड़ी, कलस्टर 76 में वार्ड 16, 17 व 18 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि गोवर्द्धनविलास 1 रहेगा।

इसी क्रम में कलस्टर 77 में वार्ड 36, 37 व 38 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि बीएसएलएल सेक्टर 4, कलस्टर 78 में वार्ड 23, 24 व 25 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि सविना खेड़ा 1, कलस्टर 79 में वार्ड 22, 27 व 33 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि सविना खेड़ा 2 रहेगा।

भण्डारी ने बताया कि कलस्टर 80 में वार्ड 19, 20 व 21 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि गोवर्द्धनविलास 2, कलस्टर 81 में वार्ड 39, 42 व 48 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि भुपालपुरा, कलस्टर 82 में वार्ड 66, 67 व 68 एवं प्रभारी विद्यालय राबाउमावि रेजीडेन्सी, कलस्टर 83 में वार्ड 61, 64 व 65 एवं प्रभारी विद्यालय महात्मा गांधी राउमावि पहाड़ा, कलस्टर 84 में वार्ड 46, 62 व 63 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि आयड़ रहेगा। 

कलस्टर 85 में वार्ड 40, 41 व 43 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि सुंदरवास, कलस्टर 86 में वार्ड 44, 45 व 47 एवं प्रभारी विद्यालय राउमावि सिंधीभाषी तथा कलस्टर 87 में वार्ड 51, 53, 54 व 59 एवं कलस्टर प्रभारी विद्यालय महात्मा गांधी राउमावि धानमण्डी 2 रहेगा।

Related post