युवा मामले व खेल मंत्री अशोक चांदना उदयपुर पहुंचे

 युवा मामले व खेल मंत्री अशोक चांदना उदयपुर पहुंचे

उदयपुर, 13 अप्रेल। प्रदेश के युवा मामले एवं खेल विभाग तथा सूचना व जनसंपर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेल विकास के लिए है प्रतिबद्ध हैं और राज्य सरकार ने सरकार ने खेलों के लिए बजट को दस गुना बढ़ाकर कई प्रकार की सुविधाएं दी हैं। पहले राज्य में खेलों के लिए 40 से 50 करोड़ रुपया बजट होता था अब सरकार ने यह बजट बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया है, जिससे खेलों व खिलाड़ियों को बड़ा फायदा मिल रहा है।

राज्यमंत्री चांदना बुधवार को यहां गांधी ग्राउंड में उस्ताद श्री अर्जुन पहलवान स्मृति समिति द्वारा आयोजित हो रही अंडर 23 राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन व महिला कुश्ती प्रतियोगिता में के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में खेलों में अपार संभावनाएं है, अब धीरे-धीरे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान में अब खिलाड़ियों की खेल कोटे से सरकारी नौकरियों में भर्ती भी हो रही है। अभी लगभग 500 खिलाड़ियों को पुलिस, वन और अन्य विभागों में खेल कोटे से नौकरी मिली है।
इस मौके पर उन्होंने मौजूद खिलाड़ियों की मांग पर पहलवानों के लिए टीए-डीए शुरू करवाने को आश्वस्त किया। आरंभ में उन्होंने मौजूद पहलवानों से परिचय लिया और प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। आयोजकों की तरफ से मंत्री का स्वागत करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

कार्यक्रम में अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल, अभिमन्युसिंह झाला, डॉ. लाखन पोसवाल, डॉ.राजवीर सिंह, वीरमदेवसिंह कृष्णावत, यदुराजसिंह कृष्णावत, मांगीलाल कटारिया आदि बतौर अतिथि मंचासीन थे वहीं गणेश राजोरा, धर्मेन्द्र राजोरा, नरेन्द्र राजोरा, आयोजन सचिव डॉ. हरिश राजोरा, संदीप श्रीमाली, विवेक नागदा, दिलीपसिंह चौहान, डॉ. हिमांश राजोरा, सत्यप्रकाश, राजस्थान कुश्ती संघ के उम्मेदसिंह झांझोरिया, सचिव नानुसिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक राजोरा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. हरिश राजोरा ने किया।

राजस्थान में पहली बार ग्रामीण ओलंपिक खेल:
राज्य मंत्री चांदना ने कहा कि राजस्थान में होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेल पूरे देश-दुनिया में अभूतपूर्व हैं। इसमें 28 लाख 88 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह अपने प्रकार का रिकार्ड होगा जब एक साथ इतने खिलाड़ी खेलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान पहला स्टेट है जिसने स्टेट गेम्स करवाए, हमने लगभग 8 हजार बच्चों व एक हजार ऑफिसर्स के साथ यह अनूठा आयोजन करवाया। राज्य मंत्री चांदना ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को उचित मंच उपलब्ध कराने के लिए मुक्त हस्त से व्यय कर रही है। स्टेट गेम्स के लिए मुख्यमंत्री ने 8 करोड़ रुपये तथा ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 45 करोड़ रुपये दिए हैं।

विजेता खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन:
राज्य मंत्री चांदना ने कहा कि राज्य सरकार ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में भी बढ़ोतरी की है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले का इनाम अब 50 लाख से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया है। इसी प्रकार सिल्वर मेडलिस्ट का इनाम 30 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ तथा ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 20 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपया कर दिया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां नेशनल मेडलिस्ट को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया गया है।

खेलों के लिए याद रहेगा कार्यकाल:
राज्य मंत्री चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें खेल विभाग की जिम्मेदारी देते वक्त कहा था कि आपको यह जिम्मेदारी इसलिए दी जा रही है कि आप खिलाड़ी हो, आपको खेलों के लिए ऐसा काम करना है कि यह कार्यकाल खेलों के लिए यादगार बन जाए। उन्होंने कहा कि मैने वादा किया था कि हम वो काम करेंगे कि जो आजादी के बाद किसी ने न किया हो।

पहले दिन 291 मुकाबले हुए:
आयोजन सचिव डॉ. हरीश राजोरा ने बताया कि पहले दिन 10 वजन में 291 मुकाबले हुए। इन मुकाबलों का सफल आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक रामनिवास गुर्जर, भंवरसिंह चौहान, जगदीश जाट, नरेन्द्र कुमार, कल्याणमल विश्नोई, मंगेजसिंह, नरेन्द्र, दलपाल, राहुल, संजीव और गौतम ने करवाया।

Related post

1 Comment

  • कालीबोर डेम से शिवडिया-kakariya को सिंचाई हेतु नहर निर्माण की स्वीकृति जारी करवाने का श्रम करावे।पिछले 20वर्षों से हमारी मांग रही है।लंबाई करीब 4km hongi

Comments are closed.