उदयपुर के शुभम तायलिया को दुबई में मिला ग्लोबल अचीवर अवार्ड


उदयपुर के ख्यातनाम उद्योपति एवं समाजसेवक डा. जे. के तायलिया के पुत्र और ईकोन कंपनी के एमडी शुभम तायलिया को दुबई में आयोजित हुए एक भव्य समारोह में ग्लोबल अचीवर अवार्ड से नवाज़ा गया है.
गोरतलब है कि प्रसिद्ध मेरीयट होटलमें हुए इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में कॉर्पोरेट जगत की कई नामी गिरामी हस्तियाँ मौजूद थी, शुभम तायलिया को मिले सम्मान से न सिर्फ ईकॉन ग्रुप बल्कि समस्त मेवाड़ और भारत का नाम ऊँचा हुआ है.
शुभम तायलिया ने अपनी विनींग स्पीच में कहां “इस अवार्ड ट्राफी को हाथ में थामने का कभी स्वप्न भी नहीं देखा था पर एक 5 रूपये का पेन भी 5 करोड़ रूपये का चेक लिखने के काम आ सकता है इसलिए किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए.


शुभम ने कहा कि इंफोर्मेशन” सूचना आज व्यवसाय का कुरुक्षेत्र / युद्ध क्षेत्र, फैक्ट्री, ऑफिस से निकल कर इन्फोर्मेशन पर शिफ्ट हो गया है, किन्तु आज अधिक सूचना आसानी से उपलब्ध है. इसमें सही सूचना, सही समय ,स्थान पर मिलना और उसका सही उपयोग सफलता और विफलता का निर्णायक है। सही उत्तर के लिए आपको सही प्रश्न पूछना सीखना होगा.
शुभम तायलिया ने कहा कि हमेशा दिल की सुनिए और दिल की करीए, व्यक्ति अकेला जीवित तो रह सकता हैं लेकिन सफल होने के लिए सब का साथ होना, मिलना, सोचना और काम करना आवश्यक हैं. कस्टमर, कर्मचारी, समाज, संस्थान, सरकार सभी के साथ सामंजस्य बहुत जरुरी हैं. हम कई देशों के विभिन्न नागरिकों संस्कृति, परंपरा, रिवाजों, विविधता में भी एकता ढूंढ ही लेते हैं,और यही सफलता की सीढी है.