आत्मिका गुप्ता ने लगाया “गोल्ड” पर निशाना

 आत्मिका गुप्ता ने लगाया “गोल्ड” पर निशाना

आत्मिका गुप्ता ने नेशनल लेवल शूटिंग में एक स्वर्ण और रजत पदक जीत उदयपुर का नाम रोशन किया है. आत्मिका भोपाल में चल रही 64वी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है.

कोच जीतेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया की चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने गोल्ड मैडल जीता जिसमे आत्मिका गुप्ता और जयपुर के दिव्यांश सिंह पंवार थे.

Related post