Digiqole Ad Digiqole Ad

जनजाति क्षेत्र के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास में होगी पढ़ाई

 जनजाति क्षेत्र के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास में होगी पढ़ाई

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में 123 विद्यालय एवं छात्रावासों में 6 करोड़ 40 लाख के स्मार्ट क्लास विकसित कर पढ़ाई कराई जाएगी।

शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने मंगलवार को राइजटेक जयपुर एवं औरंगा आईटी सोल्युशन के निदेशक रंजन आहूजा एवं प्रबंध निदेशक मनोज तिवारी द्वारा प्रस्तुतिकरण को सहमति दी और इसका उपयोग सुनिश्चित करने हेतु निर्देश प्रदान किए।

इसके अंतर्गत सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है वह शीघ्र ही स्मार्ट क्लास इंस्टॉलेशन का शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस हेतु विद्यालय व छात्रावासों के शिक्षकों, अधीक्षकों व प्रत्येक कक्षा के 5 विद्यार्थियों को संचालन का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

30 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल विद्यालयों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।

वर्चुअल बैठक में शासन सचिव ने की समीक्षा
आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि शासन सचिव की अध्यक्षता में समस्त विद्यालयों व छात्रावासों के प्रधानाचार्य व वार्डनों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें छात्रावासों में गुणवत्ता युक्त भोजन व आवास की भौतिक सुविधाओं परिसर एवं टॉयलेट की स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की समीक्षा की गई।

उन्होंने बताया कि विद्यालय व छात्रावासों में शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु बहुआयामी कार्य योजना बनाई गई, जिसके अंतर्गत रिक्त पदों पर विद्या संबल योजनांतर्गत गेस्ट फेकल्टी द्वारा शिक्षण कार्य करवाया जाकर परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में गोपनीयता बनाए रखने एवं बोर्ड के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त आयुक्त शंभूदयाल मीणा ने बताया कि सुपोषण वाटिका व पंचफल उद्यान विकसित करने हेतु दी गई राशि की उपयोगिता सुनिश्चित करें एवं छात्रावासों में विशेष कोचिंग के लिए लगाए शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाए। वही छात्रावासों में पड़े नकारा सामान का निधन 10 मार्च तक करना सुनिश्चित करें। बैठक में टीएडी उपायुक्त, जिला परिषद सीईओ, प्रधानाचार्य अधीक्षक आदि मौजूद रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *