स्कूल के छत का प्लास्टर गिरा, कोई जन हानि नहीं पर ज़िम्मेदार कौन ?
मरम्मत के लिए सरकार ने 2 लाख रूपये स्वीकृत किये थे पर काम किसी ने नहीं करवाया
उदयपुर ज़िले के बडगांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूताला, में स्कूल की छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा अचानक टूट के गिर गया. गनीमत यह रही कि स्कूल में बच्चे एवं टीचर्स के होते हुए भी कोई भी भी उस समय घटना वाले स्थल के पास नहीं था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था.
घटना के बाद स्कूल स्टाफ, छात्र एवं अभिभावकों में भय है क्यूंकि स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर अवस्था में है, जिसके लिए ग्राम पंचायत को ही ज़िम्मेदार माना जा रहा है
जानकारी के अनुसार 18 फरवरी 2022 को पंचायत समिति बड़गांव द्वारा स्कूल की छत मरम्मत के लिए ₹200,000 की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई. जिससे आज यह हादसा हुआ.