RNT Alumni Meet: पुस्तक “चिकित्सकीय संस्मरण” का विमोचन
रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज की एलिमनी मीट के दूसरे दिन डॉ बी एल चौबीसा एम डी सेवानिवृत्त पीएमओ बुंदी द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन किया गया.
डॉक्टर चौबीसा के अनुसार इस पुस्तक में उनके जीवन काल के 50 वर्षों के विभिन्न प्रकार के अनुभवों का विवरण हैं. पुस्तक को अनुभवों के आधार पर चार भागों में बांटा गया है.
उन्होंने बताया कि पहला भाग “हमारी गलतियों” दूसरा भाग “ना उम्मीदों से उम्मीदों तक” तीसरा भाग “विशेष अनुभव” चौथे भाग मैं “चिकित्सकों की चुनौतियां” नाम रखा गया है. यह किताब चिकित्सकों, मरीजों, मेडिकल छात्रों ओर आम जनता के उपयोग में आ सकेगी , ऐसा डॉक्टर चौबीसा का मानना है.
पुस्तक का विमोचन रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल की अध्यक्षता में हुआ. समारोह में रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान विभागाध्यक्ष बी मौजूद रहे. सभी चिकित्सकों ने डॉक्टर चौबीसा को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की | डॉक्टर चौबीसा रवीन्द्रनाथ टैगोर बैठेगा मेडिकल कॉलेज के 1963 मैच एल्युम्नी है.