राजस्थान दिवस के मौके पर जिले भर में मनाया लाभार्थी उत्सव

 राजस्थान दिवस के मौके पर जिले भर में मनाया लाभार्थी उत्सव

लाभार्थियों ने बताई योजनाओं की सफलता
मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग की बदली तकदीर-लाभार्थी

उदयपुर 30 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर लाभार्थी उत्सव पूरे प्रदेश में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव के तहत राज्य स्तर, जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए जहां लाभार्थियों ने मौजूद रहकर योजनाओं की सफलता की कहानियां स्वयं बयां की।

उदयपुर का जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम के मोहनलाल सुखाडि़या रंगमंच पर आयोजित हुआ। इस दौरान जिलेभर से विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्ति पहुंचे एवं अपनी कहानी बयां की।

rajasthan diwas

योजनाओं के कारण मॉडल स्टेट बना राजस्थान:

कार्यक्रम में बतौर अतिथि अपने संबोधन में पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान आज देशभर में मॉडल स्टेट बन चुका है। वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य संरक्षण की ढाल बताया और इससे अब 25 लाख रुपयों तक की चिकित्सा सुविधा प्राप्त होने की बात कही।

इस दौरान राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने राज्य सरकार की योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभांवित कराने के लिए सबको आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम दौरान संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा, गांधी दर्शन समिति जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा, लालसिंह झाला, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, बीसूका सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या, राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा, विवेक कटारा, पार्षद गिरीश भारती, विनोद जैन, सुधीर जोशी, अतिरिक्त आयुक्त अंजलि राजोरिया, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, एडीएम ओपी बुनकर, डीएसओ नरेश बुनकर सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लाभार्थियों ने अतिथियों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में चिकित्सा, बिजली, पेयजल सहित हर क्षेत्र के लिए राहत भरी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे बड़े वर्ग को लाभ पहुंचा है। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उपस्थित लाभार्थी मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह से भी जुड़े एवं लाइव टेलीकास्ट देखा। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया।

rajasthan divas

जिलेभर से पहुंचे चिरंजीवी के लाभार्थी:

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक पंजीकृत परिवार को दस लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके माध्यम से अब तक सैकड़ों व्यक्तियों को जीवनदान मिला है। लाभार्थी उत्सव के दौरान भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिरंजीवी योजना के लाभार्थी पहुंचे और बताया कि किस तरह उन्हें इस योजना ने जीवनदान दिया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में शब्बीर अली, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, संगीता कुंवर, गणपत सिंह राजावत, रमेश वैष्णव, प्रमोद सेठ, श्यामलाल आदि लाभार्थी पहुंचे जिन्होंने अपनी कहानी बताई।

स्कूटी पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे:

लाभार्थी उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क स्कूटी वितरण योजनान्तर्गत जिले के 65 दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदान कर लाभान्वित किया। वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने लाभार्थियों को स्कूटी की चाबियां सौंपी और हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विशेष योग्यजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, विशेष योग्यजन, स्वरोजगार योजना सुखद सम्पत्य विवाह योजना के बारे मे भी जानकारी देकर आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मांधाता सिंह राणावत ने लाभार्थियों को योजना की जानकारी दी।

अनुप्रति कोचिंग योजना एवं सामुदायिक वनाधिकार का भी मिला लाभ:

नगर निगम में आयोजित जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव में अतिथियों द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ ले रही कृपा मीणा पिता कारू लाल एवं राज कुमारी मीणा पिता बाबूलाल मीणा को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसी तरह सामुदायिक वन अधिकार अभियान के तहत ग्राम पिपला, उपलावास, समेल, डांग आदि को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर ताराचंद मीणा तथा अन्य अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।

rajasthan diwas

बड़गांव ब्लॉक मुख्यालय पर भी हुआ आयोजन:

राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के तहत् गुरुवार को जिले के बड़गांव ब्लॉक मुख्यालय पर विडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फ्लेगशिप योजनाआंे यथा चिरंजीवी स्वस्थ्य बीमा एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना मे बढत, 30 हजार छात्राओं को सालाना स्कूटी, फ्री राशन, इन्दिरा रसोई योजना के तहत सिर्फ 8 रूपये में भोजन, किसानांे को 2000 यूनिट बिजली फ्री, प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन फ्री, 1000 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन, महिलाओं का रोडवेज किराया आधा, हर घर 100 यूनिट बिजली फ्री, सिर्फ 500 रुपये में 76 लाख परिवारांे के लिये गैस सिलेंडर आदि की जानकारी लाभार्थियों को दी गई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए 600 लाभार्थी कार्यक्रम में पहुंचे।

इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, सरपंच संजय शर्मा, गगन गमेती, उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द्र, विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह झाला सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related post