महामहिम राष्ट्रपति 11 सितंबर से दो दिवसीय यात्रा पर
उदयपुर 7 सितंबर। भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 11 सितंबर को उदयपुर के प्रवास पर आएंगी। वे विशेष वायुयान से सुबह उदयपुर एयरपोर्ट आएंगी। यहां से प्रस्थान कर मानपुर (आबू रोड़) पहंुचेंगी। वे मानपुर तलहटी में अवस्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगी और वर्ल्ड समिट कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी।
महामहिम राष्ट्रपति 12 सितंबर को पुनः प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर उदयपुर एयरपोर्ट पहुंच कर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।