स्वतंत्रता सेनानियों के घर हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 स्वतंत्रता सेनानियों के घर हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मंत्री खाचरियावास ने स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर किया ध्वजारोहण

उदयपुर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार जिले के स्वतंत्रता सैनानियों के निवास पर झंडारोहण कार्यक्रम रखा गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सैनानियों के घर जाकर ध्वजारोहण किया। इस दौरान पुलिस बैंड मौजूद रहा और सैनानियों के घर की सजावट भी की गई।

तीन स्वतंत्रता सैनानियों के घर पहुंचे मंत्री
मंत्री खाचरियावास उदयपुर शहर के आदर्श नगर हिरण मगरी सेक्टर चार निवासी स्वतंत्रता सेनानी ललित मोहन शर्मा, सेवाश्रम रेलवे हॉलिंग के पास हिरण मगरी सेक्टर 3 निवासी स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल जैन तथा छोटी ब्रह्मपुरी में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य के घर पहुंचे। वहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों का शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और इसके पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों के निवास पर तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों सहित मौजूद लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर  जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एडीएम सिटी प्रभा गौतम,महात्मा गांधी जिला दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related post