दिवंगत कन्हैयालाल के घर पहुंचे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उदयपुर आए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हाल ही में दिवंगत हुए कन्हैयालाल के घर पहुंचे। वहां उन्होंने कन्हैयालाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
खाचरियावास ने दिवंगत कन्हैया लाल की पत्नी और उनके पुत्रों से बातचीत कर हाल-चाल जाना और कहा कि सरकार आपके साथ है। उन्होंने कन्हैया के दोनों पुत्रों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की सहायता एवं किसी कार्य के संबंध में उनसे सीधे बातचीत कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।