ईद मिलन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन


उदयपुर। शाद फाउंडेशन द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन एलीट हाउस, भुवाणा में किया गया, जिसमें साहित्य और शायरी की महफ़िल सजी। इस अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित साहित्यकारों और शायरों ने अपनी रचनाओं से समां बाँध दिया।
संस्था के संस्थापक अकबर खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न कवियों और शायरों ने भाग लिया और इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया। उनकी बेहतरीन प्रस्तुतियों ने ईद मिलन के अवसर को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध शायर शाद उदयपुरी ने अपने इस खूबसूरत शेर से की—
“ईद आई तो राहें सँवरने लगी
रौशनी हर तरफ़ अब बिखरने लगी”
इसके बाद महफ़िल में मौजूद सभी कलमकारों ने एक से बढ़कर एक शेर, ग़ज़ल और कविताएँ पेश कीं, जिससे कार्यक्रम में चार चाँद लग गए।
इस काव्य संध्या में प्रमुख रूप से डॉ. मधु अग्रवाल, नितिन मेहता, चंद्रेश खत्री, डॉ. राज गोपाल राज, डॉ. चंद्रकांता बंसल, डिप्टी एसपी चेतना भाटी सहित कई अन्य साहित्यकारों और शायरों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर उपस्थित साहित्य प्रेमियों ने काव्य पाठ और शायरी का भरपूर आनंद लिया और कार्यक्रम की सराहना की। शाद फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह साहित्यिक आयोजन आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश लेकर आया।