भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन


आगामी 4अप्रैल को माइंस जागरूकता दिवस के उपलक्ष में भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल से दिनांक 26/03/2025 को शैक्षिक गतिविधियों की श्रृंखला में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि उक्त आयोजन के तहत कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों को दरौली लाइमस्टोन माइंस (उदयपुर सीमेंट फैक्ट्री) ले जाया गया। माइंस मैनेजर श्री बालकिशन शर्मा व उनकी टीम के द्वारा विद्यार्थियों को सीमेंट उत्पादन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। श्री बालकृष्ण ने बताया कि सिलिका, एलुमिना ,आयरन ऑक्साइड ,जिप्सम आदि खनिजों के मिश्रण को 1400 डिग्री सेल्सियस के उच्च तापमान पर जलाकर सीमेंट बनाया जाता है ।विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय स्तर पर भी प्रयोगशाला में सीमेंट उत्पादन की प्रक्रिया को समझा जा सकता है ।
सीमेंट प्लांट के अतिरिक्त विद्यार्थियों को सोलर प्लांट की जानकारी भी दी गई। श्री बालकृष्ण ने बताया कि दरौली स्थित सोलर प्लांट भारत का प्रथम 3.7 मेगावाट उच्च क्षमता वाला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है ।विशेष बात यह है कि लाइमस्टोन माइनिंग के पश्चात लगभग 100 फीट चौड़ी एवं गहरी खाई में वर्षा जल संग्रहित कर जल संचय किया गया है। इस जल को आसपास के क्षेत्रों में शुद्ध जल के रूप में सप्लाई भी किया जाता है। संचित जल पर करीब 7,200 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में विशाल सोलर प्लांट स्थापित किया गया है, जिसमें प्रति वर्ष लगभग 15 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। लगभग 500 मध्यम वर्ग के परिवारों की बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए यह काफी है ।उक्त प्रोजेक्ट से पर्यावरण संरक्षण के साथ कई तरह के फायदे भी निहित है। माइंस टीम ने बच्चों द्वारा माइंस एवं सोलर प्लांट से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उक्त शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए रोचक एवं ज्ञानवर्धक रहा।