Digiqole Ad Digiqole Ad

पीएफसी न्यू कैम्पस का उद्घाटन

 पीएफसी न्यू कैम्पस का उद्घाटन

पीएफसी एजुकेशन के नए कैम्पस का मुख्य अतिथि एसीसीए के उत्तर-पूर्वी इण्डिया हेड प्रभांशु मित्तल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

पीएफसी की निदेशक मीनाक्षी भेरवानी ने बताया कि इस अवसर पर पीएफसी छात्र, उनके अभिभावक व शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सर्वप्रथम प्रभांशु मित्तल ने सरस्वती पूजा की तथा मीनाक्षी भेरवानी द्वारा पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रारम्भ में मीनाक्षी भेरवानी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। जिसमें पीएफसी की उपलब्धियों जैसे पॉकेट फ्लैश कार्ड, पीएफसी के इंडिया व वर्ल्ड रैंक, कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव, तथा इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारें में बताया।

तत्पश्चात् प्रभांशु मित्तल द्वारा सेशन लिया गया जिसमें एसीसीए व उसकी जॉब ऑपर्चुनिटीज तथा आने वाले वर्षाे में इंडिया में एसीसीए की डिमांड के बारंे में बताया गया। सम्मान समारोह में मार्च 21-22 तक उत्तीर्ण हुए छात्र को सम्मानित किया गया। पीएफसी के विद्यार्थियों ने मीनाक्षी भेरवानी को सम्मानित किया। अंत में आभार ज्ञापित किया गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *