Digiqole Ad Digiqole Ad

नीमच खेड़ा शिविर में 91 पट्टे व 03 भूखण्डों के आवंटन पत्र जारी

 नीमच खेड़ा शिविर में 91 पट्टे व 03 भूखण्डों के आवंटन पत्र जारी

प्रशासन शहरों के संग अभियान

उदयपुर, 24 मई। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास प्रन्यास द्वारा मंगलवार को सामुदायिक केन्द्र नीमचखेड़ा देवाली में शिविर का आयोजन किया गया। न्यास विशेषाधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 91 पट्टे व 03 भूखण्डं के आवंटन पत्र जारी किये गये। इसके अतिरिक्त नामान्तरण के 74 प्रकरण, भवन मानचित्र अनुमोदन के 99 प्रकरण, लीज जमा करने के 66 एवं उपविभाजन/एकीकरण के 3 प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान की गई।

अब तक कुल 9049 पट्टे जारी
विशेषाधिकारी चौहान ने बताया कि नगर विकास प्रन्यास उदयपुर द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अब तक कुल 9049 पट्टे, 4536 भवन निर्माण स्वीकृति, 209 भूखण्डों के उपविभाजन/एकीकरण, 4129 नामांतरण, 3718 लीज संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। शिविर में विभिन्न अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *