वरडा विद्यालय में नो बैग डे पर चित्रसेन ने दी ललित कला की जानकारी

 वरडा विद्यालय में नो बैग डे पर चित्रसेन ने दी ललित कला की जानकारी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरडा में प्रत्येक शनिवार को राज्य सरकार की मंशा अनुसार नो बैग डे का पालन किया जा रहा है। विद्यालय के नो बैग डे संयोजक अध्यापक हेमंत जोशी ने बताया कि शनिवार को भी यहाँ नो बैग डे मनाया गया एवं युवा चित्रकार चित्रसेन ने ललित कलाओं और अन्य कला विधाओं की बच्चों को जानकारी दी और संवाद किया।

उन्होंने ललित कला की उपयोगिता बताई और बच्चों की जिज्ञासा का समाधान किया। उन्होंने कहा कि जीवन के हर पहलू में कला और संगीत विद्यमान है, कला और संगीत इंसान के जीवन को खुशनुमा बनाता है और कला प्रेमी व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में भी बेहतर करता है।

अपने विजिट के दौरान चित्रसेन अलग-अलग कक्षाओं में गए और विद्यार्थियों से बात कर विभिन्न लोक कलाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उनके बाँसुरी वादन से बच्चों का मन मोह लिया। धन्यवाद ज्ञापन इंचार्ज संगीता चौधरी ने किया।

Related post