सितंबर में होगा नेक्सनोज़ और उदय एग्जिबिशन

 सितंबर में होगा नेक्सनोज़ और उदय एग्जिबिशन

निर्माण और आर्किटेक्चर के अलावा और भी कई प्रोडक्ट्स होंगे प्रदर्शित

निर्माण एक्सपो एंड नॉलेज सेशन द्वारा निर्माण, आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाईन सम्बंधित सेवाएँ और संसाधन से सम्बंधित एग्जिबिशन और नॉलेज सेशन प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है, इस वर्ष इस इवेंट को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए न सिर्फ निर्माण सम्बंधित बल्कि और भी दूसरे प्रोडक्ट और सेवाएँ प्रदर्शित की जाएगी.

आयोजक लोटस एसोसिएट्स से कंचन शर्मा ने बताया कि आगामी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक शोभागपुरा 100 फ़ीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में आयोजित होने वाले नेक्सनोज़ आयोजन में उदय एग्जिबिशन को भी सम्मलित किया जायेगा जिसमे हर क्षेत्र की कम्पनीज अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ हिस्सा लेंगी.

उदय एग्जिबिशन में इस बार होम डेकोरेशन, लाइफस्टाइल, ऑटोमोबाइल, फ़ूड, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्ट, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर आदि कई प्रोडक्ट्स शामिल किए गए है।

वर्ष 2018 से निरंतर आयोजित होने वाले नेक्सनोज़ (निर्माण एक्सपो एंड नॉलेज सेशन) में आर्किटेक्चर और इंटीरियर कार्यो से संबंधित मटेरियल और नई टेक्नोलॉजी संबंधित कंपनीज़ ही हिस्सा लेती है, साथ ही नेशनल लेवल की कांफ्रेंस के आयोजन भी होते है जिसमें भारत के विभिन्न शहरों और स्थानीय आर्किटेक्ट, इंजीनियर, इंटीरियर डिज़ाइनर के साथ क्षेत्र से जुड़े कई अनुभवी पेशेवर हिस्सा लेते है और एडवांस आर्किटेक्चर पर आधारित नॉलेज सेशन्स प्रसारित किये जाते है।

उदय एग्जिबिशन में निर्माण एक्सपो की गुणवत्ता की ही तर्ज पर एक उच्च श्रेणी का एक्सहिबिशन होगा जिसमें सिर्फ उत्पादनों की प्रदर्शनी की जा सकेगी, एग्जिबिशन के दौरान किसी भी प्रकार से मटेरियल बेचा या स्थानांतरित नहीं किया जा सकेगा।

कंचन शर्मा ने बताया कि 6 वर्षो से नेक्सनोज़ बहुत ही सुनियोजित ढंग से एक्सपो आयोजित किया जाता है और जो लोग इससे जुड़े हुए है वे बहुत अच्छी तरह इस बात को समझते है कि इससे उपरोक्त क्षेत्र से जुड़े हुए लोगो मे बहुत ही अच्छी सोशल कनेक्टिविटी आई है और आशा है कि उदय एक्सहिबिशन के जुड़ने से हर क्षेत्र के उपभोक्ताओं और व्यवसाइयों को इससे लाभ मिलेगा।

Related post