स्कूली बच्चों को 7 हजार से ज्यादा स्वेटर बांटे

 स्कूली बच्चों को 7 हजार से ज्यादा स्वेटर बांटे

नारायण सेवा संस्थान ने झाड़ोल तहसील की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उपरेटा के गरीब बच्चों को सर्द मौसम में बचाव के लिए बड़ी संख्या में स्वेटर्स का वितरण किया।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि निदेशक वंदना अग्रवाल एवं टीम ने संस्थान द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘सकून भरी सर्दी’ के तहत उदयपुर जिले की समस्त राजकीय स्कूलों व आदिवासी समुदाय में स्वेटर और ऊनी कपड़ों का वितरण कर रही है। मंगलवार को उपरेटा स्कूल के निर्धन एवं अभावग्रस्त 540 बच्चों को स्वेटर दिए गए। संस्थान अब तक 7 हजार से अधिक स्वेटर का वितरण कर चुका है। 26 जनवरी यह मुहिम जारी रहेगी।

Related post