घने कोहरे से रद्द हुई मोर्निंग फ्लाइट्स, कई घन्टे देरी से पहुँची उदयपुर
उदयपुर। उदयपुर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से उदयपुर आने वाली कई फ्लाइट्स 4 से अधिक घन्टे देरी से पहुंची। वहीं इसी कारण उदयपुर से जाने वाली कई फ्लाइट्स को भी निरस्त करना पड़ा।
एयरपोर्ट ऑपरेशन मैनेजर आर के मौर्य ने बताया कि अलग-अलग शहरों से अल सुबह उदयपुर आने वाली कई फ्लाइट्स को विजिबलिटी कम होने के कारण अहमदाबाद और जयपुर डाइवर्ट करना पड़ा। डाइवर्ट फ्लाइट्स करीब 4 से 5 घन्टा देरी से उदयपुर पहुँची। इस बीच उदयपुर से जाने वाली फ्लाइट्स को निरस्त करना पड़ा।
वहीं, उदयपुर पहुंची फ्लाइट्स दोपहर बाद मौसम सही होने से शाम को उड़ान भरेगी