राष्ट्रीय खेल दिवस पर सुविवि ने किया 82 खिलाड़ियों का सम्मान
उदयपुर 29 अगस्त। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (सुविवि) के स्वर्ण जयन्ती अतिथि गृह सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न खेलों के श्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं पदक विजेताओं का सम्मान किया गया.
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी, मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट हमीदा बानो, अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाड़ी महेन्द्र सिंह शेखावत के साथ ही विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के सचिव डाॅ. गिरिराज सिंह चैहान एवं नवनिर्वाचित केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह सुवावत ने प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल अध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने सभी सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और आने वाले सत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करे इसके लिए शुभकानाऐं दी।
अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाड़ी महेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि बड़ी एवं विश्वस्तरीय संसाधनों व सुविधाओं से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक नहीं जीते जा सकते, इसके लिए खिलाड़ी में जोश, जुनुन, अनुशासन एवं सघन अभ्यास की आवश्यकता होती है। अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट श्रीमती हमीदा बानो ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए सुविधाओं के इंतजार न करे, अपनी मेहनत व लगन को बरकारार रखें। सफलता अवश्य मिलेगी।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल सचिव डाॅ. गिरिराज सिंह चैहान ने बताया कि सत्र 2021-22 में जोन और आल इण्डिया स्तर की 48 प्रतियोगिताओं में कुल 46 पदक विजेताओं को कुल पुरस्कार राशि 9,50,896/-रू. की राशि आनॅलाईन माध्यम से खिलाड़ियों के खाते में ट्रांसफर की जायेगी।
आल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी अमेरिकन फुटबाॅल (पु.) प्रतियोगिता में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अमेरिकन फुटबाॅल टीम को रजत पदक प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि 3 लाख रू., वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पु.) प्रतियोगिता में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतने पर पुरस्कार राशि 1.50 लाख रू. व मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने पहली बार आल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लिया।
वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज (पु.) प्रतियोगिता में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय शतरंज टीम को कांस्य पदक जीतने पर पुरस्कार राशि 75,000 हजार रू. दिये जायेगें।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय शतरंज टीम ने पहली बार आल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लिया और भावेश पडियार आल इण्डिया टूर्नामेंट में बोर्ड प्राइज जीता।
इसके साथ ही इस वर्ष से जनरल चैम्पियनशिप (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान पर विश्वविद्यालय सा.वि. एवं मा. महाविद्यालय, उदयपुर को 51 हजार रू., द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर को 31 हजार रू. व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय मीरा महिला महाविद्यालय, उदयपुर को 21 हजार रू. और जनरल चैम्पियनशिप (पुरूष वर्ग) में प्रथम स्थान पर विश्वविद्यालय सा.वि. एवं मा.महाविद्यालय, उदयपुर को 51 हजार रू., द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय को 31 हजार रू. व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्याभवन भवन रूरल इंस्टीट्यूट, उदयपुर को 21 हजार रू. प्रदान किये गये।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत मेवाड़ी पाग, उपरना एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय योग केन्द्र समन्वयक डाॅ. दीपेन्द्र सिंह चैहान ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. कुलदीप सिंह झाला ने किया।