RSMML में डिप्लोमा माईनिंग के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण

 RSMML में डिप्लोमा माईनिंग के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण

पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय के माईनिंग संकाय के छात्रों को RSMML(Rajasthan State Mines & Minerals Ltd) झामरकोटडा का औधोगिक भ्रमण करवाया गया।

डाॅ मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक पाॅलिटेक्निक काॅलेज) ने बताया कि मेहुल वर्मा ;मैनेजर प्लानिंग द्वारा विद्यार्थियों को माईन्स के प्रतिदिन उत्पादन व टोटल रिजर्व डिपोजिट के बारे मे तथा  बेंच  कि फोरमेशन फुटवॉल हेंगिंग वाल एवं उसके विभिन्न पैरामीटर को भी बताया।

उन्होने छात्रो केा रॉक फॉस्फेट की ग्राईण्डिग तकनीक को समझाया साथ ही माईन्स मे पाये जाने वाले विभिन्न जियोलोजिकल स्ट्रक्चर जैसे फौल्ड, फौल्ट आदि के बारे मे जानकारी दी।

उन्होने माईन्स की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली जैसे कि ड्रीलिगं, ब्लास्टिंग व मकिंग के बारे मे अवगत कराया एवं विद्यार्थीयो को कई प्रकार कि माईनिंग मशीनरी जैसे शौवेल, बेकहाॅव, डम्पर, रोड ग्रेडर, लोडर, तथा ड्रीलिंग मशीन कि कार्यप्रणली तथा माईनिंग मे इनकी उपयोगिता के बारे मे बताया साथ ही वहा पर पाये जाने वाले खनिज ;राॅक फाॅस्फेट की विभिन्न ग्रेड तथा प्रकार के बारे मे भी जानकारी दी। 

व्याख्याता हेमन्त वैष्णव एवं अनिल रेगर  के निर्देशन में यह औद्योगिक भम्रण करवाया गया।

Related post