दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने लिए दूध के सैंपल:अधिकांश सैंपल मानकों के अनुरूप नहीं !

 दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने लिए दूध के सैंपल:अधिकांश सैंपल मानकों के अनुरूप नहीं !

उदयपुर 14 अक्टूबर। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. सरस डेयरी द्वारा “दूध का दूध-पानी का पानी“ शिविर के साथ षुद्ध के लिये युद्व“ उपभोक्ता जागरूकता अभियान“ का शुक्रवार को आगाज हुआ।  

अभियान के अंतर्गत आज सरस एजेन्सी, अनोखा साड़ी सेन्टर, यूनिवर्सिटी रो़ड़ पर निःशुल्क दूध परीक्षण केम्प आयोजित किया गया। केम्प मे 72 दूध के सेम्पल जांच प्राप्त हुये, जिनमे अधिकांष सेेम्पल निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये। केम्प में मौके पर लोगों को निर्धारित मानक का सरस षुद्व एवं पोष्टिक दूध ही उपयोग मे लेने हेतु सलाह दी गई एवं निर्धारित गुणवत्ता से नीचे का दूध एवं दुग्ध पदार्थ सेवन नहीं करने हेतु जागरूक किया गया।

उदयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक नटवर सिंह चुण्डावत ने बताया कि 15 अक्टूबर को भैरूनाथ जनरल स्टोर, ओमबन्ना मंदिर मार्ग, सुरों का फला, दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को सरस एजेन्सी, राजेन्द्र्र नगर गारियावास, 19 अक्टूबर 2022 को वर्धमान उपभोक्ता, विकास होस्पीटल रोड़, सेक्टर-3 एवं 20 अक्टूबर 2022 को  मे प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक केम्प आयोजित किया जायेगा।

इसी प्रकार 20 अक्टूबर 2022 को सरस डेयरी एवं उपभोक्ता अधिकार संगठन के संयुक्त तत्वावधान मे 227, उत्तरी सुंदरवास, पार्षद निवास पर दूध की निषुल्क जांच हेतु केम्प आयोजित किया जायेगा।

Related post