Digiqole Ad Digiqole Ad

मनरेगा कार्यों का समय बदला

उदयपुर, 17 अप्रेल। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत  कार्यों का समय सुबह 7 बजे से मध्याह्न 2 बजे तक निर्धारित किया है। इसमें विश्राम काल का एक घण्टा भी शामिल है।

महात्मा गांधी नरेगा योजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष ने बताया कि आदेशानुसार ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए 15 जुलाई, 2022 तक  अब यह समय सुबह 7 से मध्याह्न 2 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि यह प्रावधान भी किया गया है कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में अंकित करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्यस्थल छोड़ सकता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *