कुंभलगढ़ टाईगर रिजर्व के संबंध में हुई बैठक
उदयपुर. राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण द्वारा कुंभलगढ़ टाईगर रिजर्व की सैद्धांतिक स्वीकृति जारी करने के उपरांत की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में बैठक शुक्रवार को मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में प्रस्तावित टाइगर रिजर्व के कौर एरिया, बफर जोन एवं इको सेंसिटिव जॉन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की द्वितीय तकनीकी समिति की बैठक में कुम्भलगढ़ टाईगर रिजर्व की सैद्धांतिक स्वीकृति जारी की गई।
समिति द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति में निर्देशित शर्तों की पालना के संबध में की जाने वाली कार्यवाही पर चर्चा की गई। बैठक में एनआईसीए सदस्य राहुल भटनागर, वन्यजीव विशेषज्ञ सतीश शर्मा, राजसमंद के उपवन संरक्षक आलोक नाथ गुप्ता, डीएफओ शैतान सिंह देवड़ा, वादवेन्द्र सिंह चुण्डावत आदि ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजसमन्द के उप वन संरक्षक कोर बफर व इको सेंसिटिव जॉन मार्क कर पूर्ण विवरण 5 दिवस में कमेटी को प्रेषित करेंगे।