Digiqole Ad Digiqole Ad

कपिल श्रीमाली बने लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष

 कपिल श्रीमाली बने लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष

उदयपुर। उदयपुर के पत्रकारों का संघठन लेक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव रविवार 10 अप्रैल को चेतक स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में आयोजित हुए जिसमे अध्यक्ष पद पर कपिल श्रीमाली ने जीत हासिल की।

अध्यक्ष पद के लिए कपिल श्रीमाली व संदीप कुमावत ने चुनाव अधिकारी एडवोकेट अरुण व्यास के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन प्रक्रिया के बाद दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रेस क्लब अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हुआ।

कोरोनाकाल के चलते करीब चार साल बाद हुए इस चुनाव में 160 सदस्यों में से 122 ने वोट डाला जिसमे 122 वोटों में से 114 मत कपिल श्रीमाली को मिले। संदीप कुमावत को 08 मत मिले।

चुनाव अधिकारी ने कपिल श्रीमाली को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र प्रदान किया। पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ ने उन्हें पदभार सौंपा। अध्यक्ष बनने के बाद कपिल श्रीमाली ने क्लब सदस्यों धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से अटके पत्रकारों के प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया का निस्तारण करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इसके अलावा वे क्लब के विकास की गतिविधियों को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *