67वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह हुआ
उदयपुर. न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में 67वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित अतिथि – अजीत जैन (जिला खेल अधिकारी), आशा मंडावत (जिला शिक्षा अधिकारी), दलजीत महावर (सेवानिवृत्त वरिष्ठ पी.टी.आई.) और करण सिंह (वरिष्ठ प्रशिक्षक) उपस्थित थे।
सीपीएस व रॉकवुड्स की चेयरपर्सन – अलका शर्मा, निदेशक प्रशासन-अनिल शर्मा, व निदेशक- दीपक शर्मा और अन्य प्रबंधन सदस्य भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद संयुक्त निदेशक – विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्राचार्या – पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका- कृष्णा शक्तावत ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में विभिन्न विद्यालयों की टीम शामिल हुईं।
समारोह की शुरुआत माननीय जिला खेल अधिकारी – अजीत जैन द्वारा की गई। मास्टर भाविन अहारी ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। टूर्नामेंट अंततः आधिकारिक तौर पर हाथ मिलाने के साथ शुरू हुआ और उसके बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गेंद उछाली गई।