नारायण सेवा द्वारा अफ़्रीका के देशो मे 650 दिव्यांग हुए लाभान्वित

 नारायण सेवा द्वारा अफ़्रीका के देशो मे 650 दिव्यांग हुए लाभान्वित

नारायण सेवा संस्थान ने सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना से अफ़्रीका सेवा टूर – 2023 आयोजित किया.  जिसमें दार-ए- सलाम तंजानिया, मेरु और केन्या में तीन शिविर संपन्न हुए.

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय समाज सेवियों के सहयोग से संस्थान ने दार-ए-सलाम के कृत्रिम अंग वितरण शिविर में 201 दुर्घटना के शिकार दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर व कैलिपर लगाए.

वहीं मेरु व केन्या में मॉर्ड्यूलर आट्रिफिशियल लिम्ब माप शिविर में क्रमशः 156 और 302 दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों के लिए चिन्हित करते हुए माप लिया.  जिन्हें आने वाले दिनों में पुनः शिविर लगाकर कृत्रिम हाथ-पैर लगाए जायेंगे.

इन शिविरों में संस्थान की दस सदस्य टीम ने सेवाएं दी. शिविर में अफ़्रीका सरकार के मंत्रियों ने शिरकत की. संस्थान हर वर्ष अफ़्रीका में शिविर लगाकर दिव्यांगों को लाभान्वित करते आ रहा है. इस शिविर के संयोजक भरत भाई परमार और रविश कावड़िया थे.

Related post