हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम 10 को
उदयपुर 8 मई। अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से उदयपुर एवं राजसमंद जिले से राजकीय कोटे से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले 302 हाजियों का हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम बुधवार 10 मई को प्रातः 10 बजे से अलीपुरा मस्जिद सभागार (चिश्तिया हॉल) उदयपुर में आयोजित होगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 से 10.30 बजे तक हज यात्रियों का पंजीकरण, 10ः30 से 11 बजे तक हज यात्रियों एवं अतिथियों का स्वागत, 11 से 12 बजे तक हज प्रशिक्षण का प्रथम सत्र व 12ः30 से 1ः15 तक द्वितीय सत्र का आयोजन होगा।
दोपहर 2ः30 से 3ः30 बजे तक हज यात्रियों को आने वाली समस्या एवं शंका का समाधान किया जाएगा तथा अपरान्ह 3ः30 से 5 बजे तक हज यात्रियों का टीकाकरण एवं प्रमाण-पत्र वितरण किया जाएगा।