स्वत्व प्रपत्र प्राप्त करें राजकीय कर्मचारी
उदयपुर जिले मे कार्यरत कर्मचारी जिनकी जन्म दिनांक 01.04.1962 से 31.03.1963 है उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 01.04.2022 को परिपक्व हो रही है उनके बीमा परिपक्व स्वत्व दावा प्रपत्र जिन कर्मचारियों को आज दिनांक ऑनलाइन स्वत्व प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए है ऐसे सभी कर्मचारियों को बीमा परिपक्व स्वत्व प्रपत्र राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उदयपुर स्थित संयुक्त निदेशक कार्यालय से प्राप्त करने को कहा गया है।
संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि बीमा प्रीमियम की कटौती माह दिसंबर 2021 के वेतन से की जाकर स्वत्व दावा प्रपत्र पूर्ण भरकर शीघ्र ही जीपीएफ कार्यालय में प्रस्तुत करें। इसके साथ ही कर्मचारी ऑनलाइन स्वयं के लॉग-इन से स्वत्व दावा प्रपत्र भरकर इस कार्यालय को 15.01.2022 तक से ऑनलाइन करा हार्ड कॉपी, मूल पॉलिसी एवं पास-बुक संलग्न कर इस कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि भुगतान की कार्यवाही की जा सके। इसके पश्चात प्राप्त होने वाले स्वत्व दावा प्रपत्र के भुगतान में होने वाले विलम्ब की जिम्मेदारी इस विभाग की नहीं होगी।