सेंट्रल पब्लिक स्कूल में गाँधी शास्त्राी जयंती का आयोजन

 सेंट्रल पब्लिक स्कूल में गाँधी शास्त्राी जयंती का आयोजन

न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल, उदयपुर में गाँधी-शास्त्राी जयंती का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत 1 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10 बजे आयड़ पुलिया एवं आयड़ नदी के आसपास के क्षेत्रा की सफाई करके की गई जिसमें विद्यालय के लगभग 20-25 विद्यार्थियों ने श्रम दान किया जिनका मार्ग दर्शन सी.पी.एस. एवं राॅकवुड्स की चेयरपर्सन – अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक अनिल शर्मा, निदेशक – दीपक जी शर्मा, सी.पी.एस. के संयुक्त निदेशक – विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्राचार्या – पूनम राठौड़, व प्रधानाध्यापिका – कृष्णा शक्तावत ने किया।

इसी श्रृंखला में 2 अक्टूबर, 2023 को विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्राी की 154वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ उनके चित्रों पर माल्यार्पण करके व श्रद्धाजंली अर्पित करके किया गया। विद्यालय की हिन्दी अध्यापिका श्रीमती अलका जैन ने विद्यार्थियों को गाँधी एवं शास्त्राी जी के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं से अवगत कराते हुए सदैव उनकी अच्छाईयों का जीवन में पालन करने का आग्रह किया, विद्यालय की आर्ट टीम के द्वारा विद्यालय में एक चित्रा एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Related post