अल्पसंख्यक युवा फ्री सीखेंगे जर्मन, अरबी, फ्रेंच, फारसी व अंग्रेजी

 अल्पसंख्यक युवा फ्री सीखेंगे जर्मन, अरबी, फ्रेंच, फारसी व अंग्रेजी

उदयपुर 21 मार्च। राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक युवाओं को निःशुल्क विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती खुशबू शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता कौशल विकास योजना मंे 18 से 35 साल के मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध व पारसी युवा विदेशी भाषा सीखने के लिए 20 मार्च से आवेदन कर सकेंगे।

योजना में अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, अरबी, फारसी भाषा सिखाई जाएगी। इसमें 500 सीटे अंग्रेजी और 500 सीटे फ्रेंच, जर्मन, अरबी, फारसी की होगी। इन भाषाओं के प्रशिक्षण के बाद देश-विदेश में नए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। यह ट्रेनिंग आरकेसीएल देगा। इस योजना हेतु आवेदक को स्टाइफण्ड के रूप में 1500 रुपये दिये जाएंगे।

Related post