जिला कलक्टर ने किया सूचना केन्द्र का निरीक्षण
विकास कार्यों का लिया जायजा, कहा-जल्द बने स्मार्ट लाईब्रेरी, सभागार की भी बदलेगी तस्वीर
उदयपुर, 7 जून। सूचना केन्द्र में आने वाले पाठकों और प्रबुद्धजनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा से यूआईटी व भामाशाहों के सहयोग से हो रहे सूचना केन्द्र के जीर्णोद्धार व विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सूचना केन्द्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलक्टर मीणा ने सूचना केन्द्र परिसर में नगर विकास प्रन्यास की ओर से जारी रंगमंच जीर्णोद्धार और अन्य प्रगतिरत कार्यों का जायजा लिया। प्रन्यास के अधिकारियों को वहीं फोन कर जारी कार्य को गति प्रदान करते हुए वर्षाकाल से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलक्टर ने हाल ही में चौकसी ग्रुप द्वारा रिनोवेटेड वाचनालय का भी निरीक्षण किया। कलक्टर ने सूचना केन्द्र की लाईब्रेरी को स्मार्ट लाईब्रेरी के रूप में विकसित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि जल्द ही शहर को यह सौगात भी मिलेगी। इसके साथ ही यहां एसी सुविधायुक्त सभागार में भी शीघ्र कुर्सियों व साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान कलक्टर ने सूचना केन्द्र से प्रस्थान से पूर्व मोहता पार्क में नगर निगम द्वारा तैयार किए जा रहे मियावाकी तकनीक से तैयार किए जा रहे उद्यान विकास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह उद्यान तैयार होने के बाद शहर में गुलाबबाग सरीखा एक और सघन उद्यान तैयार हो सकेगा। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने प्रगतिरत कार्यों एवं संचालित गतिविधियों के बारे में कलक्टर को अवगत कराया।