शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए दीपक शर्मा सम्मानित

 शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए दीपक शर्मा सम्मानित

उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुडस इंटरनेशनल एवं हाई स्कूल और सेंट्रल पब्लिक स्कूल भूपालपुरा के डायरेक्टर दीपक शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हेतु ग्लोबल स्कूल लीडर्स कॉनसोरटियम (GSLC) द्वारा सम्मानित किया गया है.

हाल ही में जयपुर के एमजीडी गर्ल्स स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में दीपक शर्मा को ऋषिहुड यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित “Exemplary Edu Leader admist COVID crises” अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

इस भव्य कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे. दीपक शर्मा ने विदेशो में शिक्षा के अवसर, और किस तरह स्कूली बच्चो को विदेशी यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के लिए तैयार किया जाए इस पर अपने विचार व्यक्त किये.ग्लोबल स्कूल लीडर्स कॉनसोरटियम (GSLC) देश भर के शिक्षाविदों के एक समूह है जिसमे करीब 400 से ज़्यादा स्कूल लीडर्स है जो शिक्षा के नवाचार, एवं विकास पर मिल कर काम करते है.

Related post