दूध उत्पादकों की हड़ताल, शहर में दूध सप्लाई हुई ठप्प

 दूध उत्पादकों की हड़ताल, शहर में दूध सप्लाई हुई ठप्प

दूध की कीमतों में वृद्धि की मांग को लेकर उदयपुर जिला दूध उत्पादक संघठन द्वारा आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू की गई जिससे दूध सप्लाई पूरी तरह बाधित रही.

हड़ताल से ज़िले में करीब 1 लाख लीटर दूध वितरण को रोका गया.जानकारी के अनुसार पशु चारे की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध की कीमतों में भी वृद्धि करने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया गया.

किसानों की मांग है कि बिचौलियों की वजह से उन्हें दूध की सही कीमत नही मिल रही. बाजार में दूध 42 से 45रु. लीटर बेचा जा रहा है, जबकि उन्हें 30-35 रु लीटर पड़ रहा है .

आज सुबह से संगठन के कार्यकर्ताओं ने दूध सप्लाई की गाडियो को रोक दिया, कई जगह सड़को पर दूध को बहाया गया. हड़ताल से न रिटेल डेयरी पर दूध आया न घरों में सप्लाई हो सकी.

Related post