सी.पी.एस में हिंदी दिवस समारोह

 सी.पी.एस में हिंदी दिवस समारोह

शनिवार, 14 सितम्बर, 2024 शहर के न्यू भूपालपूरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल, में हिन्दी दिवस का आयोजन विद्यालय की चैयरपर्सन – श्रीमती अलका शर्मा के निर्देशन में हर्षोल्लास से किया गया।

हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि – डाॅ. प्रियंका रावल (मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय) रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इस अवसर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता

अंतर्सदनीय प्रतियोगिता थी जो चार सदन के मध्य थी कक्षा तीसरी से पाँचवी तक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीत लोढ़ा, द्वितीय स्थान पर गोरागंना बालोत, हिमांग तलदार व तृतीय स्थान पर दिव्यम पालीवाल व हृदय विजय वर्गीय ने प्राप्त किया। कक्षा छठी से दसवीं तक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिल कोठारी, वितांश पालीवाल, पार्थ शर्मा व द्वितीय स्थान दिशा जनवा, कनिष्क सोनी एवं तृतीय स्थान सोनाक्षी साहू, समृद्धि सोलंकी ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्राचार्या – श्रीमती पूनम राठौड़, प्रशासक-श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका- श्रीमती कृष्णा शक्तावत द्वारा पदक दिए गए।

Related post